प्रियंका की मेकअप आर्टिस्ट ने जोधपुर के उमेद पैलेस से शेयर की खास झलकियां, ज़रूर देखें
एक्ट्रेस का प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की दुल्हन बनने का सपना जल्द ही सच होने वाला है। अब इनकी शादी मे बस कुछ ही समय बचा हुआ है। जल्द ही यह दोनो शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। लेकिन इस शादी के पहले शादी की होने वाली तैयारी से जुड़ी खबरों का आना लगातार जारी है।
हाल ही मे प्रियंका की मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा इंदर मेहता ने कुछ तस्वीरें साझा की है। रिपोर्ट के मुताबित इन तस्वीरों मे संगीत सेरेमनी के दौरान प्रियंका के लिए इस्तेमाल किए जानेवाला मेकअप, मेहामानों के लिए पकवान जैसे कई तस्वीरें साझा की गई हैं। इतना ही नहीं श्रद्धा ने शादी के लिए दिया जानेवाला आईडी कार्ड भी साझा किया है। देखिए श्रद्धा द्वारा साझी की गई यह तस्वीरें।
तो वहीं खबरों की मानें तो संगीत परफॉर्मेंस के दौरान निक ने फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी का गाना “बूम दिग्गी दिग्गी..” और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म गुंडे का गाना “तुने मारी एंट्रियां…” पर धमाकेदार डांस कर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद मे उन्होने अपने बैंड के साथ मिलकर स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार यह संगीत सेरेमनी सुबह तक चली।
बता दें कि प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस मे होने वाली है। यह शादी दो रीति रिवाज के अनुसार होगी जिसमे 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रिवाज के अनुसार तो वहीं 2 दिसंबर को भारतीय परंपरा के अनुसार इस विवाह को संपन्न किया जाएगा।