बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर का फिर से कोरोनाटेस्ट पॉजिटिव ही आया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। कनिका कपूर के साथ उन लोगों का भी टेस्ट किया गया जो उनके संपर्क में आए थे। 266 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा हुआ है।

बता दें कि इनमे से 60 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है। कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत आ थी और उन्होंने उसके बाद लखनऊ में एक पार्टी अटेंड की जिसमे कई राजनीती से जुड़े लोग थे। इनमे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह भी शामिल थे।

सके बारे में बताते हुए अधिकारी विकासेंदू अग्रवाल ने कहा, "हमने कनिका कपूर के संपर्क में आए कुल 266 लोगों का टेस्ट किया, जिसमें कुछ नेता भी शामिल थे। इसमें से 60 सैंपल नेगेटिव आए हैं और अब हमें नहीं लगता कि किसी और का टेस्ट करने की अब जरूरत है। क्योंकि हमने पहले ही चारों पार्टियों के आयोजकों से बात की है."

Related News