Phone Bhoot Box office collection day 2: 'फोन भूत' ने फिल्म ने दूसरे दिन ही दम तोडा बॉक्स ऑफिस पर, नहीं चला कटरीना का जादू
सूर्यवंशी के बाद, कैटरीना कैफ ने हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' के साथ फिल्मो में वापसी की, जिसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य रोल में हैं। भारी भरकम बजट की यह फिल्म सिनेमाघरों उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है
बेअसर रही 'फोन भूत'
'फोन भूत' ने पहले दिन 2 करोड़ के करीब की ओपनिंग दर्ज की थी। जिसे अच्छा तो कतई नहीं कहा जा सकता है। वहीं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में कुछ इजाफा जरूर हुआ लेकिन अभी भी फिल्म का दो दिन का बिजनेस इसे स्पीड देने में नाकाम नजर आ रहा है। हालांकि जाह्नवी कपूर की 'मिली', सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की 'डबल एक्सेल' का हाल तो फोन भूत से भी बुरा है।
दूसरे दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये
इस हॉरर कॉमेडी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ का बिजनेस किया था। तो दूसरे दिन शनिवार होने के कारण फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ। सैकनिल्क डॉटकॉम के अनुसार फिल्म ने 5 नवंबर को 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है । इस तरह से इसका दो दिन का बिजनेस पहुंचता है 4.60 करोड़ के करीब।