कपूर खानदार में किलकारी गूंज उठी है और आलिया भट्ट ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है जिसके बाद आलिया को बी टाउन के साथ ही फैस भी जमकर बधाई दे रहे है और दादी नीतू इस खुशी को नहीं संभाल पा रही है नीतू कपूर की एख वडियो वायरल हुई है जब नीतू कपूर अस्पताल से आते हुए दिखाई दी तो वीडियो वायरल हो गया और पैपराजी ने नीतू से कई सवाल किए है।


बता दें नीतू कपूर मुंबई के रिलायंस अस्पताल से वापस घर लौट रही थी तभी पैपाराजी ने नीतू से कई सवाल किए नीतू से पैपराजी ने बच्ची और आलिया के बारे में की सवाल किए है नीतू कपूर खुशी के मारे बेहद भावुक नजर आ आई जो इस वक्त वायरल हो रहा है।

बता दें नीतू कपूर से पैपराजी ने कई सवा किए तो नीतू कपूर भावुक हो गई और बेहद खुश भी नजर आई है पोती के जन्म पर नीतू ने पैपराजी के सामने अपनी खुशी जाहिर की है नीतू से जब पूछा की परी आलिया या फिर रणबीर किस पर गई है तो नीतू कपूर ने कहा की वो बेहद छोटी है कहना मुश्किल है बात दें आलिया के मां बनन के बाद आलिया को जमकर बधाई मिल रही है कपूर परिवार इस वक्त जश्न में डूबा है।

बात दें आलिया ने रणबीर कपूर को डेटिंग के बाद अप्रैल महीने में शादी की और जून महीने में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी जिसकी चर्चा बेहद रही और हर किसी को ये न्यूज बेहद चौकाने वाली थी और अब आलिया भट्ट मां बन चुकी है।

Related News