कभी रोटी और अचार से गुजारा करती थीं ये एक्ट्रेस आज लाखों का हैंडबैग करती हैं कैरी
कंगना को बॉलीवुड की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। क्योकि सच में कंगना एक क्वीन लाइफ जीना पसंद करती हैं। मौका कोई भी हो कंगना का अपना एक अलग ही स्टाइलिंग सेंस है, जो उनके आउटफिट से भी झलकता है।
इतना ही नहीं, कंगना अपने कपड़ों के साथ-साथ एसेसरीज पर भी उतना ही फोकस करती हैं। उन्हें महंगे हैंडबैग्स कैरी करने का काफी शौक है। तो चलिए आज कंगना के एसेसरीज वार्डरोब में मौजूद ऐसे ही कुछ महंगे और लक्जरी हैंडबैग्स के बारे में जानते है।
इस एयरपोर्ट लुक में कंगना ने लाइट कलर के सूट के साथ christian dior ब्रांड का ब्लू कलर टोट बैग कैरी किया है। यह साइज में काफी बड़ा है, इसलिए ट्रेवलिंग के लिहाज से एकदम परफेक्ट है। लेकिन कीमत की बात करे तो बैग की तरह कीमत भी बड़ा है , कंगना के इस टोट बैग की कीमत $ 2750 है, जो लगभग 2 लाख रूपए के करीब है।
कंगना अपने स्टाइल के साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। अमूमन वह एयरपोर्ट लुक में बिग साइज हैंडबैग या टोट बैग में नजर आती हैं। इस लुक में भी कंगना ने Hermes Birkin ब्रांड के बेज कलर के टोट बैग को कैरी किया है, जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रूपए है।