कैमरा देखते ही करीना कपूर के छोटे शहजादे जेह ने किया घर जाने से इंकार और नैनी को किया खूब परेशान
हाल ही में करीना के छोटे बेट जहांगीर को मीडिया के कैमरों ने स्पॉट किया। इस वीडियो में जेह की क्यूटनेस देखते ही बन रही थी। इस वीडियो में जेह कैमरे की तरफ देखकर पोज़ दे रहे हैं और अपनी नैनी के साथ जाने से इंकार कर रहे हैं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में जेह की बड़ी ही क्यूट हरकत कैप्चर हुई है। जिसे देखकर आपका यकीनन दिन बन जायेगा।इसमे जैसे ही उनकी नैनी उन्हें गोदी में उठाने की कोशिश करती हैं। वो अपना हाथ छुड़ाकर वापस मीडिया के कैमरों की तरफ भागने लगते हैं।
वीडियो को देखकर फैंस जेह की क्यूटनेस पर फ़िदा हो रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा जेह मीडिया के सामने अपनी मम्मी की तरह पोज़ देना चाहता है। तो वहीँ दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि लगता है जेह अभी से मीडिया को इंटरव्यू देना चाहता है।
नन्हे नवाब की क्यूटनेस पर फैंस हारे दिलबॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भले ही अपनी फेवरेट हों। लेकिन उनके बच्चे पैपराजी के फेवरेट हैं। तैमूर अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे में उनका छोटा जेह यानी की जहांगीर कैसे किसी से कम हो सकते हैं।