OMG : कैटरीना काफी की शादी में ना आकर भी सलमान ने लूट ली पूरी महफ़िल ,दिया अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट
9 सितंबर को बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी हुयी यानि कैटरीना और विकी कौशल की शादी हुई यह शादी अब तक भी चर्चा का विषय बनी हुई है अब लोगों के दिमाग में यह चल रहा है कि कैटरीना को कौन से सितारे ने क्या गिफ्ट दिया इनमें से सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है।
सुनने में आ रहे हैं कि सलमान खान ने उन्हें सबसे कीमती तोहफा दिया सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने कैटरीना को शादी को शादी पर तीन करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है।
वैसे सलमान खान आये दिन किसी न किसी सितारे को कोई ना कोई तोहफा देते ही रहते हैं लेकिन यह अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट कैटरीना और सलमान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और कई सालों से अच्छे दोस्त भी हैं सलमान खान दबंग टूर की वजह से कैटरीना की शादी में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वे अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलते।