इंटरनेट डेस्क |हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज हुई है। ऐसा लग रहा है कि जैसे इसमें खुद संजय दत्त नजर आए हो। इस बायोपिक से संजय दत्त सुर्खियों में आ गए हैं। तो अब आपको बता दें कि संजय दत्त की 'साहेब बीवी और गैंगस्टर -3' और 'महाभारत' में नजर आएंगे। गैंगस्टर में संजय दत्त का खलनायक को रोल होगा तो दूसरी तरफ वह 'धर्मराज' युधिष्ठिर का किरदार निभाते दिखेंगे। इन दोनों अपोजिट किरदारों को देखना काफी मजेदार होगा। दोनों किरदारों में जमीन आसमान का फर्क है। आपको बता दें कि एक रेडियो चैनल 'महाभारत' पर शो लॉन्च करने वाला है।इसी शो में संजय दत्त युधिष्ठिर का किरदार निभाएंगे। यानि युधिष्ठिर के किरदार में उनकी आवाज होगी। इस शो में संजय दत्त के अलावा कई जाने-मानें कलाकार महाभारत के पात्रों को अपनी आवाज देंगे। इस शो में शत्रुघ्न सिन्हा भीष्म पितामह के किरदार को आवाज देंगे। तो वहीं विवेक ओबराय भगवान कृष्ण के अवतार में अपनी आवाज देंगे। साथ ही इस शो में शकुनी मामा के डायलॉग्स शक्ति कपूर की आवाज में सुनाई देंगे। इसके अलावा आमिर खान भी महाभारत पर पांच फिल्मों की सीरीज लाने की तैयारी कर रहे है। लेकिन आमिर खान से पहले रेडियो चैनल पर महाभारत शो लॉन्च किया जा सकता है।इस फिल्म में आमिर खान खुद एक्टिंग भी करेंगे और इसे प्रोड्यूस भी वहीं करते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह है। फिल्म में जिमी शेरगिल ने साहेब का और माही गिल ने बीबी का किरदार निभाया है वहीं संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में है। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी।

Related News