दबंग 3: सलमान खान के जीजा की सीओ स्टार ये एक्ट्रेस करेगी आइटम नंबर, नाम जानकर होगी हैरानी
सलमान खान की दबंग 3 फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछली दबंग सीरीज़ की तरह, आइटम नंबर जुड़ने जा रहा है जिसमें इस बार नई हीरोइन को एंट्री मिली।
इस बार मलाइका का पत्ता पहले ही साफ हो चुका था, लेकिन बाद में मौनी राय के नाम की अटकलें तेजी से लगाई जा रही थीं।
लेकिन आपको बता दें कि इस बार फिल्म में वरीना हुसैन नजर आएंगी। जिन्होंने सलमान खान की जिया आयुष के साथ फिल्म लव वॉचर से डेब्यू किया।
बता दें कि यह गाना रिकॉर्ड हो चुका है और इसे सिर्फ 4 दिनों में शूट किया गया है। गाने का नाम होगा 'मुन्ना बदनाम'।
गाने को कमाल खान और बादशाह ने गाया है। बता दें कि यह फिल्म दक्षिण के मशहूर अभिनेता सुदीप विलेन की भूमिका में है।