साड़ी लुक में शहनाज ने हर किसी को बना लिया अपना दीवाना , तस्वीरें हो रहीं जमकर वायरल
शहनाज गिल के लिए उनके फैंस की दीवानगी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों ऐसा कोई भी मौका नहीं है जो अपनी तस्वीरों से वो फैंस की धड़कनें बढ़ा देती हैं। पिछले दिनों रिलीज गाने में वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गजब की कमेस्ट्री में दिखीं।
वैसे तो शहनाज अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट को साझा करती हैं। वहीं इस बार साड़ी में वो एक बार फिर फैंस को अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। शहनाज ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में सफेद रंग की शियर फैब्रिक की साड़ी पहन रखी है। जिस पर गोल्डन बॉर्डर से वर्क किया गया है। वहीं पूरी साड़ी पर सफेद रंग के ड्राप्लेट्स डिजाइन में मोतियां लगी हैं। जबकि इसके पल्लू पर मोतियों का वर्क किया गया है।
शहनाज ने इस खूबसूरत सी साड़ी को गोल्डन बॉर्डर के साथ मैच किया है। वहीं बात करें मेकअप की तो ग्लॉसी मेकअप और स्टेटमेंट आईब्रोज के साथ शहनाज ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। वहीं आंखों को केवल मस्कारे के साथ हाईलाइट किया गया है।