फैंस निया शर्मा का बिग बॉस के घर में एंट्री लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आख़िरकार वे आज बिग बॉस OTT में एंट्री लेने वाली है। वे शो में जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगाएगी। फैंस के लिए फियरलेस निया के बेबाक अंदाज को लाइव देखना बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है।


'बॉस लेडी' बनीं निया
निया शर्मा ने शो में एंट्री करते ही अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया है और बिग बॉस ने उन्हें बॉस लेडी बना लिया है। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि वह घर वालों से कैसे काम करवाती है और अपने लिए कनेक्शन कैसे बनाती है।

फैशनेबल अवतार में ली एंट्री

निया शर्मा ने बिग बॉस के घर में बेहद ही फैशनेबल अवतार में एंट्री ली। निया बिग बॉस के घर में गोल्डन कलर की डीप नेकलाइक और थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची हैं। उन्होंने कर्ली हेयर्स को चुना। निया के शो में आने से शो में स्पाइसी तड़का तो लगेगा ही, लेकिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का गेम प्लान भी पलट सकता है।

Related News