हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ के एक गाने को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया है। उन्होंने 90 के दशक का आइकॉनिक गाना मैंने पायल है छनकाई का रीमिक्स वर्जन गाया है । नेहा कक्कड़ की स्टाइल में यह गाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया, बस फिर क्या था। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। लगे हाथ फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा कक्कड़ पर अपनी भड़ास निकाल दी। अब नेहा ने सोशल मीडिया पर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।


नेहा कक्कड़ ने दिया फालगुनी पाठक को जवाब
नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- इस दुनिया में कुछ ही लोगों को इतनी शोहरत नसीब होती है जितनी मुझे मिली। वो भी काफी कम उम्र में। इतनी पॉपुलैरिटी, हिट सॉन्ग, सुपर डुपर हिट टीवी शोज, वर्ल्ड टूर, और बच्चों से लेकर 80-90 साल के बुजुर्ग तक.. और क्या चाहुए। आपको पता है कि यह सब मुझे मेरे टैलेंट, मेहनत और पैशन की वजह से मिला है। आज मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं।


नेहा यहीं पर नहीं रुकीं, इसके बाद उन्होंने दो इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट भी। उन्होंने लिखा- जो मुझे खुश देखकर इतने दुखी हो रहे हैं। आपके लिए मैं सिर्फ सॉरी फील कर रही हूं। आप लोगों को जो भी कहना है कहते रहिए। लेकिन मुझे कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।

अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में नेहा ने लिखा- अगर आपको लगता है कि मुझे ट्रोल करके गालियां देकर आप मेरा दिन खराब कर देंगे तो मैं आपको बता दूं कि मैं गॉड की फेवरेट चाइल्ड हूं। आप मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं।

सॉन्ग पर मचा बवाल
दरअसल, नेहा ने कुछ दिनों पहले ही अपना रीमिक्स सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई रिलीज किया। इसके वीडियो में नेहा कक्कड़ के अलावा प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा हैं। लोग नेहा को ट्रोल करने लगे कि आपको इस गाने को खराब नहीं करना चाहिए था। फाल्गुनी पाठक ने खुद तो कुछ नहीं कहा पर दूसरे यूजर्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। माना जा रहा है कि नेहा ने अब फालगुनी के इन्हीं आरोपों का जवाब दिया है।

Related News