इंडियन आइडल जज, और सिंगर नेहा कक्क्ड़ अपने और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके और रोहनप्रीत की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुनने को मिल रही है।

कहा जा रहा है कि ये दोनों 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेगे। हाल ही में एक फोटो वायरल हुई जिसे नेहा और रोहनप्रीत के रोके की तस्वीर कहा जा रहा था।

वहीं इन्हीं खबरों के बीच नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ एक और क्यूट फोटो शेयर की है। इस फोटो में नेहा रोहनप्रीत के साथ पोज़ करते नजर आ रही है और इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा "तुम मेरे हो।"

View this post on Instagram

You’re Mine @rohanpreetsingh #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

रोहनप्रीत ने भी ये सेम फोटो अपने फीड में शेयर की और उन्होंने लिखा "मेरी जिंदगी नेहा कक्क्ड़ से मिलिए।"

View this post on Instagram

Meet My Zindagi! @nehakakkar #NehuPreet

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

दोनों की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रोहनप्रीत इस से पहले शहनाज़ के शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ चुके हैं। अब वे नेहा संग कई वीडियो में नजर आते हैं।

Related News