इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड में लगता है बायॉपिक फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। फिल्ममेकर्स एक से बढ़कर एक बायॉपिक फिल्म ला रहे है। एक संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ 'सूरमा', 'गोल्ड', और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी बायॉपिक फिल्में लाइन में लगी हुए हैं। लेकिन क्या संजू कितनी कोई बायॉपिक इतना कारोबार कर पायेगी?इसी बीच मंगलवार को नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला युसुफजई की बायॉपिक फिल्म 'गुल मकाई' का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस टीजर में मलाला युसुफजई को हाथ में जलती हुई किताब लिए दिखाया गया है। इसके बैकग्राउंड में कबीर बेदी की आवाज में कहा गया है, 'यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था, तभी पाकिस्तान के एक छोटे वे गांव से एक आवाज उठी।'मलाला युसुफजाई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं जो वहां बचपन से महिला शिक्षा के लिए जागरुकता फैलाने का काम कर रही थीं। साल 2012 में तालिबानियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया। साल 2014 में मलाला को शांति का नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

Related News