राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 16 जुलाई को दोनों की शादी धूमधाम से मुंबई में हुई. दोनों का वेडिंग लुक फैंस को पसंद आया था.

शादी में दिशा परमार का लहंगा बेहद खूबसूरत था, जिसके रंग से लेकर डिजाइन तक के चर्चे खूब हो रहे है. लेकिन अब वेडिंग लुक के बाद दिशा परमार का मंगलसूत्र चर्चा में आ गया.

राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. इस खास मौके पर दिशा ने डिजाइनर साड़ी पहनी थी और ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने गले में केवल मंगलसूत्र पहना.

राहुल ने अपनी दुल्हनिया को हीरे का मंगलसूत्र पहनाया है? दिशा परमार का ये ऑफ्टर वेडिंग लुक खूब पसंद किया जा रहा है और उनका ये सिंपल मंगलसूत्र भी खूब सुर्खियों में आ गया है.

Related News