द ताशकंद फाइल्स में मिथुन के डायलॉग- शास्त्री मरे या मार दिए गए, 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ट्रेलर
बता दें कि आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर आधारित अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा द ताशकंद फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस अपकमिंग मूवी का ट्रेलर अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला जारी है। द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है। इस मूवी में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह और पंकज त्रिपाठी ने शानदार एक्टिंग की है। इस मूवी में श्वेता बासु, पल्लवी जोशी, राजेश शर्मा, मंदिरा बेदी जैसे सितारे भी हैं। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत आज भी इस देश के लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है। सत्यघटित घटना पर आधारित यह फिल्म में लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री को उजागर करती है। फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत कुछ इस तरह से इंट्रोडक्शन दिया गया है- दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी का दूसरा प्रधानमंत्री ताशकंद जाता है, वॉर ट्रीटी पर साइन करता है और मर जाता है। सैकड़ों सस्पीसियस होते हैं , लेकिन एक इन्क्वायरी कमीशन भी नहीं बैठता है।
फिल्म के ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती का डायलॉग शास्त्री मरे या मार दिए गए, ये इस देश के मुंह पर ऐसी कालिख है, जिसे मिटाने की 50 साल में किसी सरकार ने कोशिश नहीं की।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है।