मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की शादी हुई रद्द, इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप
इंटरनेट डेस्क|बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की शादी रद्द होने के पीछे छिपी है एक घिनौनी हरकत, शनिवार यानि 7 जुलाई को रात में मिमोह की शादी होने वाली थी। लेकिन किसी के साथ दुष्कर्म और धोखा देने की शिकायत से दिल्ली पुलिस के विवाह स्थल पर पहुंचने के चलते शादी रद्द कर दी गई। एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह पर रेप का आरोप लगाया था । इस मामल में पीड़िता ने मिमोह पर 4 साल तक रेप करने और अबॉर्शन करवाने के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि अप्रैल 2015 में वह मुंबई में मिमोह चक्रवती के संपर्क में आई। मई 2015 में वह उसे एक फ्लैट में लेकर गया जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि मिमोह ने इसके बाद उससे कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह उसे शादी करने का झांसा देता रहा, लेकिन अब उसने शादी करने से इनकर कर दिया।मिमोह की शादी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से तय हुई है । मिमोह की शादी मिथुन के ऊटी स्थित होटल मोनार्क में होने वाली थी, लेकिन सही समय में पुलिस वाले ने वह पहुंच कर मिमोह की शादी रुकवा दी।