शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने तीसरी बार मां बनने के सवाल पर दिया ये जवाब
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फैंस के जितने फेवरेट हैं उतना ही उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी पॉपुलर हैं। वो भले ही फिल्मों से दूर रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बढ़िया फैन फॉलोइंग है। मीरा भी फैंस से काफी कनेक्ट रहती हैं।
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर फैन्स से मुखातिब हुईं तो प्रशंसकों ने उनसे निजी सवाल पूछ डाले। ऐसा ही एक सवाल था कि क्या वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं? इसके जवाब में मीरा राजपूत ने जवाब देते हुए लिखा, नहीं। इसके साथ ही उन्होंने हंसी के एक्सप्रेशन वाला एक इमोजी भी पोस्ट किया।
वहीं फैंस मीरा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। लेकिन लगता है कि ये उनका सपना ही रह जाएगा। एक यूजर ने पूछा कि मीरा फिल्मों में एक्टिंग करने का सोच रही हैं। मीरा ने इस सवाल का जवाब भी No में दिया।