निर्माता और अभिनेता कमाल आर खान हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। केआरके अक्सर सोशल मीडिया के जरिए किसी न किसी स्टार को निशाना बनाते हैं। केआरके पिछले काफी समय से सलमान खान की वजह से सुर्खियों में हैं। अब केआरके ने एक बार फिर एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा है.

ॉहाल ही में सलमान खान ने कमाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिस पर केआरके ने अब कोर्ट के आदेश के बाद सलमान खान के खिलाफ पोस्ट किए गए सभी वीडियो को डिलीट कर दिया है। तो अब केआरके ने कंगना को लेकर ट्वीट किया है।

Kangana ranaut got her new passport share pictures with director soon start  dhaakad movie shooting

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा है कि देखो, कोई भी चीज बना सकता है जो मैं कर सकता हूं, मैं वह कर सकता हूं। रंगोली चंदेल और कंगना रनौत दोनों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं। अब इसे ऑन कर के दिखाओ। सरकार चाहे तो भी नहीं होगी। देश में ये काम सिर्फ केआरके ही कर सकते हैं.

Related News