अपनी नई हॉट बिकनी तस्वीर से 26 साल छोटी मिलिंद सोमन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड कई एक्ट्रेस और मॉडल्स किसी ने किसी वजह से सुुर्खियों में बने ही रहते है कई एक्टे्रस अपनी निजी लाइफ के कारण चर्चा में आ जाते है तो कई ऐसे एक्ट्रेस मॉडल भी जो अपनी पत्नी संग अकेले में इंजॉय करते नजर आ जाते है ऐसे में हाल ही में सुपरमॉडल अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग छुट्टियों मना रहे है जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद भी कर रहे हैसुपरमॉडल मिलिंद कुछ दिन पहले मालदीव में पत्नी संग समुद्र के किनारे पर वक्त बिताते नजर आए जिनकी तस्वीरे उन्होंने खुद अपने इंस्टा से शेयर की इस जोड़े ने इंस्टा के जरिए अपनी छुट्टियों के खास पलों की झलकियां फैंस से भी साझा की, पर आपकों बतादें की उनकी पत्नी अंकिता द्वारा साझा की गई हालिया तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है।
वैसे आपकों बतादें की मिलिंद और अंकिता अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ ही जाते है जब भी अपने काम से फ्री होते है वह एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए हॉलीवुड का टूर जरूर बना लेते है और अपने वेकेशन को खूब इंजॉय भी करते है ऐसे में अंकिता कोंवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर कहर बरपा रही है मालदीव हॉलिडे की ये तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं इसके बाद अंकिता ने इंस्टा पर एक और हॉट तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका लुक बेहद हॉट नजर आ रहा है उन्हे बिकनी में अपनी फोटो शेयर की है जिसके बाद से ही कई फैंस उनकी ख्ूाबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे है
वैसे जानकारी के लिए बतादें की मिलिंद और अंकिता की शादी वर्ष 2018 में हुई थी जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही क्योंकि सुपरमॉडल मिलंिद ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 26 साल छोटी अंकिता संग शादी रचाई थी इन दोनों के बीच उम्र का फ ासला 26 साल का है मिलिंद की उम्र 53 साल है तो वहीं अंकिता उनसे 26 साल छोटी हैं पर इन दोनों की लव रोमांटकि केमस्ट्रिी कई बार सोशल मीडिया के जरीए देखने को जरूर मिल जाती है