एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई ने इस टीवी एक्ट्रेस से गुपचुप रचाई शादी
बॉलीवुड और टीवी जगत की बात करे तो आजकल हर कोई सीक्रेट शादी कर रहा है। इन दिनों देखा जाए तो गुपचुप शादी करने का ट्रेंड बड़ा ही अनोखा है। बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तो इन दिनों वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चे में है, लेकिन इनके भाई राजीव सेन ने टीवी ऐक्ट्रेस चारु असोपा के साथ शुक्रवार को मुंबई में कोर्ट मैरेज कर ली है।
आपको बता दें कि राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों आने वाले 16 जून को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग से पहले ही इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
चारु-राजीव दोनों ने अपनी कोर्ट मैरिज की खबर खुद अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके दी। इस तस्वीर में चारू लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वहीं राजीव सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं। दोनों ने गले में माला पहना हुआ है।