माधुरी दीक्षित एक से बढ़ कर एक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती है। वे हर एक एक लुक को काफी अच्छे से कैरी करती है। हाल ही में माधुरी ने फिर से कुछ फोटोज शेयर की है जिनमे उनका अंदाज बेहद ही खास दिख रहा है।

माधुरी दीक्षित ट्रैडिशनल लहंगे में नजर आई जिसे देख कर ही आप अपनी नजरें उस से हटा नहीं पाएंगे। माधुरी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

माधुरी इन तस्वीरों में सिल्क टाई-डाई लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा कि, 'Looking Back To You'.

माधुरी का ये आउटफिट डिजाइनर रीति अर्नेजा के कलेक्शन से है। इस ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे पर टाई-डाई वर्क किया गया है। इस स्लीवलेस ब्लाउज में V नेकलाइन रेप्लीट जो कि सीक्विन के साथ और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई है। टाई-डाई सिल्क लहंगे के लिए आपको 53, 760 रुपये खर्च करने होंगे।

Related News