कितनी खूबसूरत और क्यूट है साउथ फिल्मों की यह एक्ट्रेस, उम्र मात्र 24 वर्ष, देखे तस्वीरें
दीप्ति सती इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम करती है| इसके अलावा यह तेलुगु मराठी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम करती है| आज इस पोस्ट में हम इन्हें के बारे में बात करने जा रहे हैं| यह बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2015 में की थी| अपनी खूबसूरती की वजह से यह जल्दी ही चर्चा में आ गई| आइए जानते हैं इन के बारे में...
दीप्ति का जन्म 29 जनवरी 1995 को मुंबई में हुआ था| वहीं पर इनकी पढ़ाई-लिखाई पूरी हुई| शुरुआत से ही इनका मॉडलिंग में काफी इंटरेस्ट था| अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरूआत इन्होंने 2012 में मिस केरला का खिताब जीतकर की|
2014 के फेमिना मिस इंडिया के फाइनलिस्ट में इन्होंने टॉप टेन में स्थान बनाया था| इनको 2014 का मिस टैलेंटेड अवार्ड भी मिला था| दीप्ति एक ट्रेंड क्लासिकल और कत्थक डांसर हैं और इनको भरतनाट्यम भी बहुत ही अच्छे से आता है|
दीप्ति सती का करियर
इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक मलयालम फिल्म नी-ना से की थी| जिसमें यह विजय बाबू और के साथ नजर आई थी| इस फिल्म में इन्होंने एक ऐड कंपनी की क्रिएटिव डायरेक्टर का किरदार निभाया था कि बहुत ही पावरफुल किरदार था| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी|
पहली ही फिल्म से दीप्ति दर्शकों को बहुत ही पसंद आई थी| इनकी खूबसूरती और एक्टिंग देखकर हर कोई बेहद ही प्रभावित हुआ था| उसके बाद 2016 में यह फिल्म जैगवार में नजर आई थी जिसमें उन्होंने प्रिया नाम की लड़की का किरदार निभाया था| यह इनकी तेलुगू में डेब्यू फिल्म थी| इस समय इनकी फिल्म राजा मरथांडा का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है|
दीप्ति बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश है और अभी तक इनके किसी भी प्रकार की शादी की खबरें सामने नहीं आई है| अभी तक पूरी तरीके से सिंगल हैं| 24 साल की दीप्ति बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें लोगों को बेहद ही पसंद आती हैं|