Entertainment news - लंबे बाल और जबरदस्त एब्स.. दमदार लुक में शाहरुख खान का पठान लुक
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों स्पेन में अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से शाहरुख की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो में शाहरुख का शर्टलेस अंदाज देखने को मिल रहा है. अपने एब्स और टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए शाहरुख की ये फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रही है.
शाहरुख ने भी हमेशा की तरह मजाकिया कैप्शन के साथ अपनी सेंस ऑफ ह्यूमर को तोड़ते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''शाहरुख जरा भी रूके तो पठान को कैसे रोकोगे.. मैं ऐप और एब्स बना लूंगा... देखिए शाहरुख का ये अंदाज.'' फैंस ही नहीं शाहरुख की बेटी और पत्नी गौरी भी उनके इस लुक की दीवानी हो गई हैं.
गौरी खान ने पति के इस फ्रेश लुक और इस एब्स जड़ी बॉडी पर कमेंट किया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लविंग द पठान वाइब। जिसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है। वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं। पापा की एब्स फ्लॉन्ट करते हुए सुहाना की तस्वीरें, सुहाना ने लिखा- "उह्ह्ह्ह... मेरे पापा 56 साल के हैं... और हमें बहाने बनाने की इजाजत नहीं है। #पठान। सुहाना ने इस कैप्शन के जरिए अपने 56 साल के पिता के चहरे को कंप्लीट किया। शाहरुख के एब्स और उनका माचो लुक तस्वीर में उनकी उम्र को कलंकित करता नजर आ रहा है।
शाहरुख लंबे समय बाद फिल्म पठान से इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी साथ हैं। इतना ही नहीं फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं।