कपिल ऑटो में घूमते थे, आज 20-20 फ्लैट के मालिक: कृष्णा अभिषेक
टीवी के जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे है। अपने मामा गोविंदा से रिश्ते को लेकर वो इन दिनों खास चर्चा में है। दूसरी तरफ अपनी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी दौरान फिल्म के प्रमोशनल बातचीत में अभिषेक ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के जीवन में आए उथल-पुथल और उनके शुरुआती स्ट्रगल पर बात की।
उन्होंने कहा कि जब कपिल गांव से मुंबई आए थे तब ऑटो में घुमते थे, आज 20-20 फ्लैट के मालिक हैं। कॉमिडी सर्कस पूरी दुनियां में सबसे लगातार ज्यादा दिनों तक चलने वाला शो था। उस शो ने बहुत सारे कलाकारों को फर्श से अर्श तक पंहुचा दिया। हमने लगातार 8 साल शूट किया, वह भी बिना किसी ब्रेक के। तब यह भारती सिंह, कपिल शर्मा और सुदेश जी अमृतसर के गावं से मुंबई आए थे... तो ऑटो में ही तो घूमते थे, बहुत स्ट्रगल किया है उन लोगों ने। मैं तो शुरू से ही खानदानी था, मेरा परिवार यहीं रहता था। देखो आज इन लोगों ने क्या-क्या कर लिया है। कितनी ज्यादा सम्पति बना ली है, एक-एक के पास 20-20 फ्लैट हैं मुंबई में, इनकम टैक्स वालों को बताना चाहिए।'वहीं कपिल के बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने कहा, 'अभिनेता की लाइफ में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, कलाकारों की जिंदगी ऐसी ही होती हैं। हमें बस मेहनत और ईमानदारी से काम करते रहना चाहिए।'