जानें एक्टर जॉन अब्राहम ने क्यों किया अपना इंस्टाग्राम के NGO हवालें
कोरोना ने भारत में अब अपने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में एक्टर जॉन अब्रहाम ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया हैं। जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारा देश इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत से लड़ रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में हम सभी एक-दूसरे को सपॉर्ट कर रहे हैं।'
Anything & everything to save lives and win this battle TOGETHER#CovidIndiaInfo #CovidResources #CovidSOS #CovidHelp #Covid19IndiaHelp #COVID19 pic.twitter.com/mJhABuAeAy — John Abraham (@TheJohnAbraham) April 30, 2021
जॉन अब्राहम ने बताया, 'आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारी सहयोगी एनजीओ को हैंड ओवर कर रहा हूं। मेरे अकाउंट से सिर्फ वही कॉन्टेंट पोस्ट होगा जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होगी।'
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। जॉन इसके अलावा फिल्म पठान में भी नजर आएंगे । पठान में जॉन के अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म में जॉन, विलेन के किरदार में नजर आएंगे।