Entertainment news - उर्फी ने 'चोली के पिचे क्या है' गाने पर जमकर लगाए ठुमके !
इन दिनों फैशन डीवा उर्फी जावेद सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रही हैं. जब यह इतना खास हो, तो जश्न तो होना ही है। बता दे की, उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं जिसकी खुशी में वह अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यस्त हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत उर्फी जावेद की पार्टी में खूब बंधी हैं।
उर्फी ने किया कमाल का बेली डांस: आपकी जानकारी के लिए बता दे की, उर्फी और राखी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं, जिसमें दोनों डीवाज मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. पार्टी के एक वायरल वीडियो में उर्फी जावेद बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'चोली के पिचे क्या है' पर थिरकती नजर आ रही हैं. राखी सावंत के साथ सिजलिंग डांस मूव्स करते हुए उर्फी बेहद खूबसूरती से बेली डांस करती नजर आ रही हैं. बेली डांस करते हुए उर्फी जावेद के कातिलाना हरकतों पर फैन्स फिदा हो रहे हैं.
बता दे की, 'चोली के पिचे क्या है' गाने पर उर्फी जावेद के बेली डांस मूव्स कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं और वे आग और दिल वाले इमोजी के साथ उर्फी और राखी के डांस पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं, लेकिन कई हैं यूजर्स उन्हें उर्फी के कपड़ों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने राखी और उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- पगली 1 और पगली 2। दूसरे यूजर ने लिखा- शबेराम। एक अन्य यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का नाम डूब रहा है.
वीडियो में उर्फी जावेद व्हाइट बोल्ड ब्रैलेट और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं राखी सावंत ब्लैक रफल साड़ी में खूब जंच रही हैं। वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और दोस्ती को देखा जा सकता है. राखी भी उर्फी के सेलिब्रेशन में बेहद खुश हैं।