अभी हाल ही में कुछ खबरें ये आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्दी ही शादी करने वाली हैं जिसकी तैयारियां भी उन्होंने शुरू कर दी है,बताया जा रहा है श्रद्धा अपने खास दोस्त रोहन श्रेष्ठ से शादी कर रही हैं।


बता दें, रोहन का जन्म 6 मार्च 1985 को मुंबई में हुआ था लेकिन वो एक नेपाली हैं.,रोहन जाने-माने फोटोग्राफ़र रह चुके राकेश श्रेष्ठा के बेटे हैं, रोहन ने भी पिता की तरह फोटोग्राफी में किस्मत अजमाई, उन्होंने अपने पिता के साथ बतौर असिस्टेंट भी काम किया है। रोहन के करियर की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. उन्होंने L'Oréal ब्रांड के लिए अपना पहला शूट किया था।


रोहन इस दिनों अपने काम से ज़्यादा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ अफेयर को लेकर खबरों में हैं, दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जा चुका है। श्रद्धा को कई मौकों पर रोहन के साथ डिनर डेट, मूवी डेट पर साथ में देखा गया है, खबरे तो ये भी हैं कि श्रद्धा जल्द ही रोहन से शादी के बारे में सोच रही हैं।

Related News