संजू की नरगिस ने किया बड़ा खुलासा, स्कूल टाइम से ही था संजय दत्त पर मनीषा का क्रश
इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की बायोपिक संजू आज बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है। सिनेमाघरों में संजू रिलीज हो गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज होते ही मनीषा कोईराला ने संजय दत्त को लेकर कुछ राज उजागर किए हैं। आपको बता दें कि फिल्म में मनीषा कोईराला ने संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल प्ले किया है। लंबे समय बाद मनीषा कोईराला किसी बड़े बजट की फिल्म में नजर आई है। 90 के दशक की एक्ट्रेस मनीषा कोईराला का संजय दत्त के साथ काफी पुराना कनेक्शन है।फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनीषा कोईराला इंटरव्यू देते समय बातों में ऐसी खोई कि उन्होनें संजय दत्त से जुड़ी सारी बातें मीडिया के सामने रख दी। उन्होनें इंटरव्यू में ऐसी बातें बताई जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि वो स्कूल टाइम से ही संजय दत्त की फैन है। मनीषा कोइराला और संजय दत्त रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं। मनीषा ने कहा कि संजय ही उनके पहले और आखिरी एक्टर है जिनकी वो फैन है। एक बात गौर करने वाली यह भी है कि संजय दत्त फिल्म में एंट्री के बाद एक बार मनीषा से पूछा भी था कि अब तुम्हें मुझपे क्रश क्यों नहीं है?इस पर मनीषा कोईराला ने जवाब दिया कि तुम मेरे साथी कलाकार हो और अब मैं कुछ ऐसा नहीं करना चाहती जिससे कोई भी प्रॉब्लम हो। मनीषा ने एक और बात ऐसी बोल दी जिससे संजय दत्त के दिल में फिर से जगह बना सकती है। मनीषा ने कहा कि संजय दत्त के लिए मेरे दिल हमेशा से ही सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। उन्होनें कहा कि संजय दत्त किसी पर भी बहुत जल्दी यकीन कर लेते है जिससे उन्हें कई बार मुसीबत का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि ये दोनों सनम, खौफ, अचानक, महबूबा और बागी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।