बिग बॉस 13 ने हमें एक प्यारी सी दोस्ती से रुबरू कराया, लोगों की इनकी दोस्ती, लड़ाई, झगड़ा और प्यार बेहद पसंद आया, इसलिए दोनों को नाम दिया सिडनाज (SidNaaz). शो खत्म होने के बाद भी लोग इन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं, आज सिद्धार्थ अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास दिन का आगाज शहनाज गिल ( ने बेहद खास अंदास में किया, उन्होंने आधी रात में न सिर्फ उन्हें बर्थडे विश किया, बल्कि केक भी कटवाया।

आपको बता दे सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी सीरियलों में नजर आ चुके हैं। इन्होंने रश्मि देसाई के साथ भी काम किया है। हालांकि बिग बॉस सीजन 13 में यह दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं। इनमें लड़ाई-झगड़े होते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बॉलीवुड फिल्मों एवं वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 के विजेता रहे। एक एपिसोड में काम करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला 60000 रुपए की सैलरी लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपए है। इनका मुंबई में एक फ्लैट है। इसके अलावा इनके पास 73 लाख रुपए की कीमत वाली BMW 5X कार है।

Related News