ऐक्टर विवेक ओबेरॉय जल्द ही भारतीय वायुसेना (IAF) की वीरता को सलाम के लिए बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एक फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साहस को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की जल्द ही शूटिंग होनी है।

इस फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के गलती से पाकिस्तान पहुंचने और बाद में वतन वापसी की पूरी कहानी पर बेस्ड होगी।

विवेक ओबेरॉय को फिल्म बनाने के लिए जरूरी परमिशन मिल गई है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने की प्लानिंग हो रही है। फिल्म में अभिनंदन और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को रोकने के लिए वायुसेना के इंटरसेप्शन मिशन को गाइड करने वाली स्क्वॉड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल के रोल के लिए इंडस्ट्री के स्टैब्लिश ऐक्टर्स को अप्रोच किया जाएगा।

Related News