बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह है। लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान ने भी बेहद नाम कमाया है। उन्होंने फिल्मों में खूब निवेश किया है। गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 में नई दिल्ली में हुआ था। गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर भी है। उन्होंने कई बड़े बड़े सेलेब्रिटीज के घर को डिजाइन किया है। उन्होंने अपना घर और अपना ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ का दफ्तर भी डिजाइन किया है।


गौरी खान, शाहरुख के साथ प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में को ओनर हैं। उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रईस’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनकी कुल संपत्ति 1600 करोड़ की है। गौरी खान के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार है जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है। शाहरुख खान ने उन्हें दुबई में एक विला भी गिफ्ट किया था जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपये है।

गौरी की कंपनी का नाम ‘गौरी खान डिजाईन्स’ है। इस कंपनी की वैल्यू 150 करोड़ रुपये के आसपास है। शाहरुख़ खान और गौरी खान का मुंबई में घर भी है जिसका नाम मन्नत है। इस घर की कीमत 200 करोड़ के बताई जाती है।

शाहरुख खान इन दिनों अपना सबसे ज्यादा समय रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को सर्पित करते हैं। इस कंपनी से शाहरुख और गौरी को हर साल 500 करोड़ की कमाई होती है।

Related News