असल में नेहा और आदित्य ने कर ली है शादी? खुद आदित्य ने बताया चौंकाने वाला सच
बात करे शो इंडियन आइडल की तो हमेशा से दर्शकों को पसंद आता रहा है, लेकिन इस बार का सीज़न टीआरपी के मामले में काफी अच्छा है, इसके पीछे के वजह है, जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की फर्जी शादी, आपको बात दे शो में आदित्य नेहा संग फ़्लर्ट करते दिखाए देते और आगे से नेहा भी शर्माती हुईं नज़र आतीं, फिर आदित्य के घरवालों ने शो पर आकर नेहा और आदित्य की शादी की तारीख भी तय कर दी- 14 फरवरी।
शो में सच में शादी का माहौल बना और वरमाला एवं सात फेरों जैसी रस्मों की झलकियां भी सामने आईं, लेकिन ये सब फर्जी बताया जा रहा था लेकिन अब खुद आदित्य ने इस सब के पीछे की चौंकाने वाली सच्चाई बता दी है। 'आइबी टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में आदित्य ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
आदित्य ने कहा-"अगर ये सच में होता तो मैं पहले ही बता देता"। फिर आदित्य ने बात को स्पष्ट करते हुए आगे कहा-"दो एक्टर्स को स्क्रीन पर शादी करता देख आप रीयल लाइफ में उनसे बच्चों की उम्मीद नहीं रख सकते। जो मेकर्स हमें कहते हैं हम हँसते-खेलते कर लेते हैं, ये शो की टीआरपी के लिए किया गया था"।