कल पूरी दुनिया क्रिसमस के जश्न में डूबी नजर रही थी वही बॉलीवुड के सिलेब्स इस सेलिब्रेशन के मोके को मिस कैसे कर सकते थे वैसे तो सभी सितारे कल अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर रहे थे लेकिन बॉलीवुड में सिम्पल फैमिली कही जाने वाली खिलाडी कुमार ने कुछ इस तरह किया क्रिसमस डे को एन्जॉय किया। उनकी पत्नी टिविंकल ने अपने परिवार के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर की।

इस फोटो में खिलाडी कुमार अपने बेटे आरव के साथ कुछ करीबी दोस्तों के साथ नजर आए। वही टिविंकल ने बेटी नितारा के साथ एक और फोटो पोस्ट की जिसमे वे नितारा के साथ गार्डन में उनके साथ एन्जॉय करती हुई नज़र रही है।

वर्क प्रोफाइल की हम बात करे तो अक्षय कुमार के लिए आने वाला साल 2019 काफी महत्वपूर्ण है। अगले साल में खिलाडी कुमार कि फिल्म केसरी रिलीज हो रही है ये फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीत चोपड़ा मुख्य भूमिका में है। आपको बता दे कि खिलाडी कुमार की हाल ही में रिलीज हुई 2.0 रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है ये फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।

Related News