बॉलीवुड को KGF 2 एक्टर संजय दत्त ने दी एक नसीहत, कहा- सभी को साउथ इंडस्ट्री से कुछ सीखना चाहिए
साउथ इंडस्ट्री में भी संजय ने अपनी एक्टिंग से रह किसी को इंप्रेस किया। सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से कन्नड़ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले संजय अब फिल्म थलापति 67 के जरिए तमिल फिल्मों में एंट्री ले रहे हैं। वहीं संजय की एक और कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल टीजर आउट हुआ है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इंडस्ट्री में अपनी दमदार इमेज के लिए जाने जाते हैं। संजय ने अब तक के अपने करियर में कई धमाकेदार बॉलीवुड फिल्में दी हैं। वहीं अब वो पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्मों में का रहे हैं। इसी बीच अब संजय ने साउथ फिल्मों को कुछ ऐसा कहा, जो अब चर्चा में है।
KD - The Devil में निभा रहे हैं ये रोल
संजय ने आगे कहा, 'मैंने पहले केजीएफ में काम किया और अब मैं केडी - द डेविल में काम कर रहा हूं। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रेम डायरेक्ट कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं।' बता दें कि इस फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1970 के रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है।
साउथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं संजय
संजय दत्त ने ई टाइम्स से बात करते हुए साउथ फिल्मों को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा, 'मैंने केजीएफ और एस एस राजामौली के साथ काम किया। मैंने नोटिस किया की साउथ इंडस्ट्री में एक अलग ही पैशन है। यहां पर प्यार और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं। ये सब देखने के बाद अब मुझे लगता है कि बॉलीवुड को ये सब नहीं भूलना चाहिए।'