छोटे पर्दे का फेमस टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब एक बार फिर से कौन बनेगा करोड़पति अपने चाहने वालों के बीच पेश होने को तैयार है. केबीसी के 13वें सीजन का इंतजार खत्म हो गया है. इस शो का ऑडिशन राउंड पूरा हो चुका है, ऐसे में अब शो के मेकर्स ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.हमेशा की तरह से इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन की होस्टिंग शो को हमेशा से चार चांद लगाती हैं.


आपको बता दें कि फैंस का पसंदीदी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC) इसी महीने के अंत में शुरू होने वाला है. जीहां केबीसी 23 अगस्त 2021 से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. खुद सोनी की तरफ से ट्वीट करके इस बात की आधिकारिक जानकारी शेयर की गई है.

वैसे हमेशा की तरह से इस साल भी केबीसी हफ्ते में पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक प्रोमो को शेयर करते हुए पूरा शिड्यूल शेयर किया है.शो के प्रोमोज को इस बार खास अंदाज में पेश किया गया है. इस बार के प्रोमोज में एक कहानी को पेश किया गया है. ऐसे में शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही ये प्रोमोज के जरिए छा गया है. अब जब फैंस को पता लग गया है कि केबीसी 23 तारीख से शुरू होने वाला है तो हर कोई इस बात से खासा खुश नजर आ रहा है.

वैसे आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति एक क्विज आधारित शो है, इस शो में देश के अलग अलग हिस्सों से प्रतियोगी अपने ज्ञान के दम पर चुने जाते हैं. जिसके बाद ये प्रतियोगी हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने खेल को खेलने की कोशिश करते हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए सभी सही सवालों के जवाब देने पर प्रतियोगी 7 करोड़ तक की धनराशि जीत सकते हैं. बीते सीजन में चार लोग करोड़पति बने थे.

Related News