पिछले दिनों एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अलौकिक देसाई की रामायण पर आधारित मूवी ‘सीता – द इनकारनेशन’ को लेकर खूब निगेटिव सुर्खियां बटोरी थीं। खबर थी कि इस फिल्म में मां सीता के किरदार के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था। अब हाल ही में इन सब रिपोर्टों पर करीना ने पहली बार अपनी अपनी चुप्पी तोड़ी है।


सीता रोल और भारी फीस डिमांड को लेकर जब करीना से पूछा गया कि वह आगे क्या कर रही हैं? आप 12 करोड़ रुपये की फीस मांग रही हैं। इसके लिए बाकि और ऐक्ट्रेसेस भी आपकी बढ़ी फीस के सपोर्ट में आगे आईं, लेकिन क्या ये खबरें अफवाहें थी ?’ इस सवाल के जवाब में करीना केवल अपना अपना सिर हिलाया और कहा, ‘हां, हां…’।

ऐसे में करीना बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह गईं। उनके जवाब से साफ जाहिर है कि यह सभी खबरें महज अफवाह हैं। करीना न तो ‘सीता’ का रोल प्ले कर रही हैं और न ही उन्होंने 12 करोड़ रुपए फीस डिमांड की है।काम की बात करें तो करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है, जिसमें वह आमिर खान के साथ दिखाई देंगी।

Related News