बिग बॉस के सीजन 13 के फिनाले अब करीब 15 दिन बचा हुआ है। इस वजह से शो में अब काफी ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। घर में सदस्यों के घरवालों के आने के बाद से शो काफी मजेदार हो गया है। अभी घर में हर किसी का एक एक कनेक्शन है ,जिसके वजह से शो की रौनक दुगनी दिख रही है, लेकिन आपको बता दे कि हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के सामने कहा है कि उन्हें आसिम के प्यार पर भरोसा नहीं है। जबकि हिमांशी ने कहा था कि वो भी आसिम से प्यार करने लगी हैं।


अब हिमांशी के इस रूप को देखकर फैंस काफी नाराज हैं। फैंस आसिम और हिमांशी की जोड़ी से काफी खुश थे लेकिन अब हिमांशी ने आसिम के प्यार को झूठा बता रही है। उन्होंने कहा कि आसिम के ही लोगों ने मुझे उससे दूर रहने को कहा था। हिमांशी ने कहा कि मैं उससे रिश्ता ना बनाऊं मुझे ऐसा समझाया गया था।

अब हिमांशी के इस फिल्प को देखकर कमल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा कि वो आसिम से प्यार नहीं करती है। वो सिर्फ चर्चा में रहने के लिए आसिम के साथ है। वो फेक है और फिल्मों में आने के लिए ऐसा कर रही।

Related News