बस1 क्लीक में देखे, ईशा अंबानी की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
देश के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल के साथ सात फेरे ले लिए। ईशा अंबानी की शादी, देश का सबसे बड़ा इवेंट था। जहां बॉलीवुड के स्टार्स ने हाजिरी दी। मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया को भी ईशा अंबानी की ही तरह दुलहन की तरह सजाया गया था। काफी इंतिजार के बाद ईशा अंबानी की खूबसूरत तस्वीर सामने आ चुकी है।
ये है ईशा अंबानी की शादी की खुबसुरत तस्वीर जिसमे ईशा शादी के जोड़े में बहुत ही खुबसुरत दिख रही है। शादी के दौरान ईशा गोल्डन कलर के लहंगे में बहुत ही खुबसुआरत दिख रही है वही आनंद पीरामल की बात करे तो गोल्डन शेरवाली में बहुत जबरदस्त दिख रहे है।
ये तस्वीर ईशा अंबानी की मंडप की है जब ईशा अंबानी को मंडप तक पहुंचाया उनके भाईयों ने - अनंत और आकाश। वहीं उनकी होने वाली भाभियां - श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंडप तक ले जाती दिखाई दीं। इस शादी में मेहमानों की लिस्ट बनाने बैठा जाए तो साल के दिन कम पड़ जाएंगे।