सलमान खान ने 25000 मजदूरों के बाद अब महिलाओं की मदद के लिए ये सब करेंगे
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन घर में कैद होने के बाद भी वह लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं हाल ही में एक्टर ने 25 हजार मजदूरों की मदद की, इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाना भी भिजवाया था, लेकिन अब मालेगांव में 50 महिलाओं की मदद के लिए भी आगे आए हैं, दरअसल, मालेगांव से एक इमरजेंसी कॉल आने के बाद सलमान खान ने वहां की जमीनी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
सलमान खान ने मालेगांव की महिलाओं को भोजन और बुनियादी जरूरतों का सामान मुहैया कराने की पहल की है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की टीम ने जमीनी स्तर पर रिसर्च कर जल्द से जल्द व्यवस्था की, बता दें कि सलमान खान के साथ-साथ बाकी बॉलीवुड कलाकार भी किसी न किसी तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
वर्ककोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 9000 से भी ज्यादा हो चुकी है. वहीं, देश में अब तक कुल 308 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 857 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।