कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया, ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता कार्तिक आर्यन को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है उन्होंने बॉलीवुड में अपना कोई गॉडफादर न होते हुए अपनी अदाकारी के दम पर अपनी खुद की पहचान बनाई है इतना ही नहीं अब तो बॉलीवुड के टॉप टेन अभिनेताओं में कार्तिक आर्यन की गिनती की जाती है।
आपको बता दें की इन दिनों कार्तिक आर्यन का नाम उन अभिनेताओं में शामिल है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अपनी हर अपडेट शेयर करते रहते हैं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया था की उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रैडी' की शूटिंग शुरू कर दी है।
लेकिन हाल ही में उन्होंने फिल्म फ्रैडी के सेट से एक फोटो शेयर की है। यह फोटो फिल्म फ्रैडी के सीन क्लैप की है। इस फोटो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-, 'एक फिल्म जो मेरे दिल के बेहद करीब है, जब इसकी शुरुआत भी नहीं हुई थी तभी से। आखिरकार वो बनने जा रही है।'