बिग बॉस 12 : रोहित और सृष्टि का नाम जोड़ने पर, बॉयफ्रेंड ने दिया चौंकाने वाला बयान
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस 12 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह शो अपना अभी तक 50 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है लेकिन अभी तक शो ऐसी कोई जोड़ी नहीं बनी जो घर के साथ बाहर भी तहलका मचाए। लेकिन बिग बॉस के घर में इन दिनों रोहित और सृष्टि का नाम जोड़ा जा रहा है।
एक टास्क की वजह से दोनों चर्चे में है। लेकिन इसके बाद रोहित लगातार कोशिश में है कि सृष्टि को इम्प्रेस का सके लेकिन सृष्टि इस बात से परेशान है। उन्होंने अपना दर्द करणवीर के साथ शेयर किया। त से काफी परेशान है।
अब इस वाक्या के बाद सृष्टि के बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सृष्टि पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे सृष्टि और रोहित के लिकंअप की खबरों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मुझे पता है कि रोहित अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन मुझे ये बात अच्छी तरह से पता है कि सृष्टि सिर्फ मेरी है।