साड़ी में जाह्नवी ने फ्लॉन्ट की पतली कमर,फिगर की हर कोई कर रहा तारीफ
जाह्नवी कपूर पॉपुलर स्टार किड् में से एक हैं, मौका कोई भी हो जाह्नवी अपने फैशन को लेकर चर्चे में रहती है ,वेस्टर्न लुक हो या इंडियन वियर, जाह्नवी हर लुक में जंचती है। मगर इस बार जाह्नवी का ट्रेडीशनल लुक खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें खूब देखने को मिल रही हैं।
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की लैवेंडर कलर की Swarovski Crystal साड़ी में अपनी सेक्सी कमरिया फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस ऑउटफिट में जाह्नवी की फिगर की बहुत तारीफ हो रही है।
बता दें कि जाह्नवी की यह साड़ी लुक वेडिंग फंक्सन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ना सिर्फ साड़ी कलर यूनिक है बल्कि सीक्वेंस वर्क भी काफी ट्रेंडिंग है। तो क्यों ना आप भी अपनी फ्रेंड या सिस्टर के शादी में जाह्नवी की तरह साड़ी में फ्लॉन्ट करें अपनी पतली कमर।