खुलासा: जहांगीर है सैफ और करीना के दूसरे बेटे का नाम, तैमूर के नाम पर भी हुआ था विवाद
20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पहली किलकारी गूंजी थी। सैफीना ने बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा था, जिस पर काफी बवाल देखने को मिला था। वहीं अब सैफ- करीना के दूसरे बच्चे का नाम भी सामने आ गया है।
20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पहली किलकारी गूंजी थी। सैफीना ने बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा था, जिस पर काफी बवाल देखने को मिला था। वहीं अब सैफ- करीना के दूसरे बच्चे का नाम भी सामने आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस प्रकार तैमूर अली खान का घर का नाम टिमटिम है, उस प्रकार ही जहांगीर के घर का नाम जेह है। बता दें कि मुगल बादशाह अकबर के बेटे नूर-उद-दीन मोहम्मद सलीम का ही नाम जहांगीर था। जहांगीर एक पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है- पूरी दुनिया का राजा। गौरतलब है कि करीना और सैफ ने अभी तक आधिकारिक तौर पर छोटे बेटे के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर करीना ने जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उन में जेह का चेहरा उन्होंने छिपाया हुआ है।