ये ठीक नहीं है भाई, आप हमारा दिल तोड़कर चले गए: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर अभिनव शुक्ला
इंडस्ट्री के एक बड़े नाम के तौर पर जाने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की आज अचानक मौत हो गई बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उनकी मौत हो गई है पुलिस टॉप उनकी मौत की खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है और कहीं लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
खबर है कि उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज इस खबर के बाद सदमे में है उनके पिता द्वारा आ रही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर से सदमे में है और इस बात से उभर नहीं पा रही है।
वही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस के सीजन 14 में प्रतिभागी रह चुके अभिनव शुक्ला ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।
ऐक्टर व 'बिग बॉस-14' के प्रतिभागी अभिनव शुक्ला ने ट्विटर पर 'बिग बॉस-13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "बेहद दुखद, मैंने एक साथी को खो दिया, हमने अपना करियर एक साथ ग्लैडरैग्स से शुरू किया था...दो बार साथ में काम किया...ये ठीक नहीं है भाई, आप हमारा दिल तोड़कर चले गए!"
Deeply saddened, lost a friend a fellow, we started our careers together from Gladrags , worked together twice. Not done bro! You have left us Heartbroken ! — Abhinav Shukla (@ashukla09) September 2, 2021