शादी से पहले हंसिका मोटवानी और उनके मंगेतर सोहेल की रोमांटिक तस्वीर वायरल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
हंसिका मोटवानी साउथ की की मशहूर एक्ट्रेस हैं।हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषित किया था कि उन्हें आपने सपनों का राजकुमार मिल गया है।हंसिका ने अपने मंगेतर सोहेल खतुरिया के साथ उनके रोमांटिक प्रपोजल की फोटोज फैंस के साथ साझा करते हुए उन्हें अपने रिश्ते की गुड न्यूज दी है।साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अगले महीने शादी करने वाली हैं।
हंसिका की शादी अगले महीने यानी 4 दिसंबर को जयपुर में होने वाली है।हंसिका मोटवानी को उनके मंगेतर सोहेल ने फ्रांस के आइफेल टावर के सामने शादी के लिए रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था।
आपको बता दें, सोहेल एक बिजनेस मैन हैं,जो मुंबई में रहते हैं।हंसिका और सोहेल की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल होने वाला है।
हालांकि सोशल मीडिया पर हंसिका के कई फेक एकाउंट्स हैं।इन में से एक फेक अकाउंट में कई दिनों पहले हंसिका और सोहेल की एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.।इस फोटो में हसिका अपने जीभ बाहर निकालकर क्यूट पोज दे रही हैं।ये हंसिका के इस फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का हैंडल हैं।इस अकाउंट पर हंसिका की कई फोटोज पोस्ट की गई हैं।
हालांकि इस फोटो के नीचे कमेंट करते हुए हंसिका ने इस फेक अकाउंट का पर्दाफाश किया है।हंसिका मोटवानी ने लिखा है कि 'फेक अकाउंट।