मिताली राज जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक नई पहचान दी उन पर आधारित एक बायोपिक आज सिनेमाघरों में आई है जिसमें एक खिलाड़ी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बताने की कोशिश की गई है।

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य किरदार मिताली राज का किरदार निभाते हुए बेहद ही खूब जम रही है और उन्होंने उस किरदार के साथ पूरी तरह से जस्टिफाई कर दिया है।

मिताली राज की जिंदगी पर बनी यह फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई है और फिल्म में तापसी पन्नू और विजय राज मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। वही ताप्सी पन्नू को मिताली राज का किरदार निभाते हुए आपके मुंह से एक बार में ही उनके हुनर की तारीख निकल पड़ेगी।

फिल्म शाबाश मिट्ठू पूरी तरह से ताप्सी पन्नू के किरदार पर आधारित है और वह किस तरह से अपने करियर में आगे बढ़ती है भरतनाट्यम की क्लास में जाने वाली लड़की किस तरह से क्रिकेट की दुनिया में कुश्ती है और वहां पर भारत का नाम रोशन कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एक चेहरा बनती है इस कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है।

फिल्म की बात करें तो फिल्म का पीस कई जगहों पर आपको थोड़ा धीमा सा लगता है और कई जगहों पर बात खींची खींची सी लगने लगती है यह बात बता और दर्शक आपको कहीं बाहर अटक सकती है, हालांकि तापसी पन्नू का किरदार आपको तब भी इस फिल्म से जुड़े रखता है।

फिल्म को रेटिंग करने की बात की जाएगी तो इस फिल्म को हमारी तरफ से 3 स्टार 5 में से दिए जाएंगे लेकिन अगर आप इस वीकेंड फ्री है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें क्योंकि यह फिल्म सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि एक महिला क्रिकेटर के बारे में है जिससे प्रोत्साहन की सख्त जरूरत है।

Related News