यह है फिल्मी इतिहास के वो 3 शख्स, जिन्होंने Oscar अवार्ड लेने से कर दिया था मना
एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों फिल्मी जगत में ऑस्कर अवार्ड पाने के लिए अभिनेता और अभिनेत्रियां काफी मेहनत करती है। हम आपको बता दें कि आज दुनिया में ऑस्कर अवार्ड पाने के लिए लगभग सभी सितारे कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। दोस्तो ऑस्कर अवार्ड पाने के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्री काफी मेहनत और दमखम दिखाते हैं, ताकि उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिल सके। दोस्तों आज हम आपको ऐसे तीन सितारों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्कर अवार्ड मिलने के बावजूद, ऑस्कर अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऑस्कर अवार्ड से मना करने वाले वो तीन सितारे Dudly Nicholas,Grorge C. Scott और Marlon Brando है। हम आपको बता दें कि Dudly Nicholas ने फिल्म ‘The Informer’(1935) के बेस्ट स्क्रीनप्ले, Grorge C. Scott ने फिल्म ‘The Hustler’(1962) के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और Marlon Brando ने फिल्म ‘The Godfather’(1973) के बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।