सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने वाली है? 14 जून से पहले सच होगा सामने !
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल होने वाला है, एक्टर का निधन 14 जून 2020 को हुआ है, सुशांत के निधन की जांच सीबीआई और एनसीबी के पास है, ऐसे में एक्टर के निधन की पहली बरसी से पहले एनसीबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद में गिरफ्तार किया है और अब वह मुंबई लाए जा रहे हैं, सिद्धार्थ की गिरफ्तारी अब बहुत सारे सवाल खड़े हो गए हैं, अगर एनसीबी ने हैदाबाद से सिद्धार्थ को अचानक जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है, उससे कयास यही है कि एनसीबी को अहम सबूत मिल गए हैं।
ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ धारा 28, 29 और 27 लगेगी, सुशांत को निधन के बाद पहली बार देखने वालों में से सिद्धार्थ एक हैं ,और वह सुशांत के काफी करीबी बताए गए हैं।
ऐसे में अब सिद्धार्थ की गिरफ्तारी से कयास है कि कुछ अनसुलझे राज खुलने वाले हैं, सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी से इतना तय लग रहा है कि केस में एक नया मोड़ आ चुका है। अब जल्द सच सामने आ जायेगा।