बात करे बॉलीवुड की तो आए दिन ऐसे ऐसे खुलासे होते है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है, हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने शनिवार रात एक इवेंट में चौंकाने वाला खुलासा किया। मुंबई के एक मॉल में आयोजित 'मेक योर सिटी सेफ' इवेंट में वुमन सेफ्टी पर बातचीत के दौरान सुष्मिता ने बताया कि 6 महीने पहले कैसे एक 15 साल के लड़के ने फंक्शन में उनके साथ छेड़खानी किया था।


सुष्‍म‍िता ने आगे कहा, ‘लोग अक्‍सर ये कहते हैं कि हमें क्या पता देश में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है। दुर्भाय है कि हमारे साथ तो बॉर्डीगार्ड होते हैं और साथ ही हमारे पास कई सुविधाएं भी होती हैं, लेकिन मैं बता दूं कि 10 बॉर्डीगार्ड्स होने के बावजूद भी ऐसी घटनाएं हो जाती है।


सुष्मिता ने कहा- एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान 15 साल के लड़के ने मेरे साथ मिसबिहैव किया। उसे लगा कि आसपास काफी भीड़भाड़ है तो मुझे इसका पता नहीं चलेगा, लेकिन वो गलत था। मैंने अपने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया। मैं ये देखकर शॉक्ड रह गई कि उसकी उम्र महज 15 साल है।


Related News